खेलनवीनतम

चम्पावत की सौम्या खेलेंगी भारत की अंडर-19 क्रिकेट

ख़बर शेयर करें -

विकेट कीपर, बल्लेबाज की हैसियत से कर्नाटक प्रदेश से खेलेंगी सौम्या

चम्पावत की सौम्या वर्मा का भारत की अंडर-19 क्रिकेट खेलेंगी। सौम्या विकेट कीपर, बल्लेबाज की हैसियत से कर्नाटक से क्रिकेट खेलती नजर आएंगी। वर्तमान में सौम्या जयपुर में चल रही चैलेंजर ट्राफी में हिस्सा ले रही हैं। सौम्या के चयन पर चम्पावत के लोगों ने खुशी जताई है।
चम्पावत तल्लीहाट निवासी मुकुल वर्मा और अंजना वर्मा की पुत्री सौम्या का चयन भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। सौम्या के पिता मुकुल वर्मा कर्नाटक के बंगलौर में मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मुकुल ने फोन पर बताया है कि सौम्या का चयन विकेट कीपर और बल्लेबाज की हैसियत से हुआ है। उन्होंने बताया कि सौम्या ने इसी वर्ष बीसीसीआई वूमन्स अंडर-19 वनडे ट्राफी में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में देश भर की 37 टीम ने भाग लिया। सभी 37 टीम से खिलाड़यिों का चयन कर चार टीमें बनाई गईं। जिसमें से एक टीम में सौम्या का भी चयन हुआ है। बताया कि ये चारों टीमें वर्तमान में जयपुर में बीसीसीआई की चैलेंजर ट्राफी में लीग आधार पर एक दिनी मैच खेल रही हैं। इस प्रतियोगिता में सौम्या अब तक विकेट के पीछे से सात खिलाड़यिों को पैवेलियन का रास्ता दिखा चुकी है। सौम्या अभी बंगलौर के डीसीएस ईस्ट स्कूल में 12वीं में पढ़ रही हैं। सौम्या के पिता लंबे समय से बंगलौर में नौकरी कर रहे हैं। सौम्या के चाचा मुक्तेश वर्मा चम्पावत में स्वीट हाउस व रेस्टारेंट चलाते हैं।

ताइक्वांडो की भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं सौम्या
चम्पावत। सौम्या वर्मा ताइक्वांडो की भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पिता मुकुल वर्मा बताते हैं कि सौम्या इससे पूर्व ताइक्वांडो में कर्नाटक में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं। सौम्या ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत कर्नाटक की एक प्राइवेट एकेडमी केवाईसीएम से की है। सौम्या की इस सफलता पर चम्पावत के तमाम खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

Ad