चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

स्कॉच अवार्ड्स में चम्पावत का शानदार प्रदर्शन, चार नवाचार परियोजनाएँ सेमीफाइनलिस्ट के रूप में सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्कॉच ग्रुप अवार्ड्स देश के सबसे प्रतिष्ठित और स्वतंत्र भारतीय सम्मान माने जाते हैं, जो सामाजिक-आर्थिक विकास, सुशासन, डिजिटल नवाचार और जनहितकारी पहलों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थानों को सम्मानित करते हैं।

स्कॉच चैलेंजर अवार्ड्स और स्कॉच कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड्स के माध्यम से देशभर की ऐसी पहलें चयनित की जाती हैं, जो राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण में ठोस, प्रभावशाली और दीर्घकालिक बदलाव ला रही हों। इस वर्ष चम्पावत जिले के चार प्रमुख नवाचारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कॉच अवार्ड्स में सेमीफाइनलिस्ट के रूप में स्थान प्राप्त किया है। इनमें शामिल हैं
— पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट, भिंगराडा
— एप्पल एवं कीवी मिशन
— ग्रामोत्थान परियोजना
— रोड क्लोजर रिपोर्टिंग प्रणाली — लोक निर्माण विभाग

Ad

इन सभी पहलों ने स्थानीय विकास, आजीविका संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन एवं तकनीक आधारित पारदर्शी शासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जनपद की इस उपलब्धि पर सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही अन्य विभागों को भी इससे प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य करने की आशा व्यक्त की।