क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत का युवक 845 ग्राम चरस के साथ हुआ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत ANTF पुलिस टीम ने एक युवक को 845 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी अजय गणपति ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने को लेकर समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को आदेशित किया है। इसी क्रम में 03 अक्टूबर को सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में सोनू सिंह प्रभारी ANTF के नेतृत्व में टीम ने धौन के पास की जा रही चैकिंग के दौरान सूरज बिष्ट पुत्र जीत सिंह बिष्ट निवासी राकड़ी फुलारा (चैकुनी बोहरा), कोतवाली चम्पावत, जिला चम्पावत, उम्र 27 वर्ष के पास से कुल 845 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली चम्पावत में रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी ANTF, हे0का0 ललित कुमार, का0 राज कुमार, का0 अशोक वर्मा शामिल रहे।