चम्पावत का युवक चकपुर में हुआ सड़क हादसे का शिकार, साथी घायल
चम्पावत/खटीमा। उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा क्षेत्र के चकरपुर में हुए सड़क हादसे में चम्पावत निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक युवक घायल हुआ है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घायल युवक को बरेली के भोजीपुरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बरदोली निवासी व जोशी टैंट हाउस के स्वामी भवानी दत्त जोशी का पुत्र 19 वर्षीय सूरज जोशी अपने दोस्त चम्पावत व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट के पुत्र 20 वर्षीय पवन बिष्ट के साथ किसी काम से मंगलवार की शाम को स्कूटी से खटीमा जा रहे थे। चकरपुर के समीप अचानक संतुलन बिगड़ने से सामने स्कूटी की एक ट्रक से टक्कर हो गई। शरीर में आंतरिक चोटें आने से सूरज जोशी (19) की मौत हो गई। जबकि पवन बिष्ट गंभीर रूप से चोटिल हो गए। सूरज की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि पवन गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोजीपुरा रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

