बेटे को नौकरी पर लगवा देने के नाम पर पूर्व सैनिक से तीन लाख रुपये ठगे
खटीमा। पूर्व सैनिक के पुत्र की नौकरी पर लगवा देने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमाऊं वार्ड संख्या सात निवासी पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पुत्र ने गाजियाबाद से बीटेक किया था। 2017 में उसके चचेरे भाई कुंजन पोखरिया ने फोन कर कहा कि रितेश पांडे से उसकी पहचान है और वह उसके पुत्र की नौकरी लगवा सकता है। कुंजन ने 26 मई 2017 को उसे हल्द्वानी अपने ऑफिस में बुलाया और सात लाख रुपये खर्च बताया। कहा कि साढ़े तीन लाख रुपये पहले भुगतान करना होगा और बाकी भुगतान नौकरी लगने के बाद देने की बता कही। नौकरी नहीं लगने पर रुपये वापस करने की बात कही। कुंजन ने रितेश पांडे का आईडीबीआई बैंक हल्द्वानी शाखा का खाता नंबर दिया। 29 मई 2017 को उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये खाते में भेज दिए। एक हफ्ते बाद कुंजन पोखरिया ने उसे पुत्र के प्रमाण पत्र लेकर हल्द्वानी बुलाया। रितेश पांडे को पुत्र की 10वीं और 12वीं की अंक तालिका व सनद कुंजन पोखिरिया के माध्यम से दे दिए। दो माह बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर कुंजन से पूछा तो उसने नौकरी लग जाने की बात कही। एक-डेढ़ साल बाद रितेश से बात की। इसके बाद रितेश पांडे ने फोन उठाना बंद कर दिया। आरोप लगाया कि दोनों ने नौकरी के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी कर साढ़े तीन लाख रुपये हड़प लिए। सीओ वीर सिंह ने बताया कि खटीमा निवासी कुंजन पोखरिया और शिव मंदिर के पास मृदल बिहार पीलीकोठी हल्द्वानी निवासी रितेश पांडे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच चकरपुर चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी को सौंपी गई है।
सात लोगों को नौकरी के नाम पर ठगे 35 लाख रुपये
खटीमा। इससे पूर्व भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सात लोगों से 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी मनोज सिंह रावत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि नौसर निवासी इंद्रजीत साहनी उर्फ अजय साहनी उसके पुत्र दीपक सिंह रावत, शुभम रावत, भतीजे बुद्धि सिंह रावत, भांजी ममता चौहान व नीलम, बहू शोभा रावत एवं रिश्तेदार भारती नेगी को सरकारी नौकरी दिलाने की एवज में 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत साहनी उर्फ अजय साहनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।