रामपुर से हल्द्वानी आकर करते थे चेन स्नेचिंग, सुनार से थी साठगांठ, ज्वैलर समेत 3 गिरफ्तार
हल्द्वानी। नगर में दो महिलाओं के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के दो सदस्यों के साथ ही एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरोह की सुनार के साथ सांठगांठ थी।
पकड़े गये तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा कि पकड़े गए आरोपी हल्द्वानी में आकर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर वापस उत्तर प्रदेश चले जाते थे। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आई थीं। पूरे मामले में पुलिस और एसओजी टीम ने सर्विलेंस और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये दो आरोपी हल्द्वानी में फिर से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने आ रहे थे, जहां पुलिस ने टांडा बैरियर से उन्हें गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया है। साथ ही घटना में लूट का माल बरामद किये जाने के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया। इस दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर एक ज्वैलर को भी गिरफ्तार किया गया। ज्वैलर के कब्जे से लूटे गए आभूषणों को बरामद किया गया है। पूरे मामले में ज्वैलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पहले दो आरोपियों ने बताया कि वो कई जगहों पर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते हैं। उसके बाद लूट का माल ज्वैलर्स को बेचते थे।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बाइक का नम्बर निकालकर कम भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अकेली महिला और बुजुर्गों को तारगेट करते थे और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे। इसके बाद रामपुर में एक ज्वैलर्स लूट का माल बेचते हैं। पकड़े गये आरोपियों के नाम फिरोज गांधी और मुन्ना उर्फ चुन्ना हैं। जिस ज्वैलर्स को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम उमेश रस्तोगी है। पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से एक पल्सर बाइक और लूटी हुई दो सोने के चेन और पेंडल बरामद किए गए हैं।
