छतार निवासी विकास का हुआ आईसीएआर फेलोशिप के लिए चयन


चम्पावत। नगर के छतार वार्ड निवासी पुनेठी की पूर्व प्रधान आशा देवी के पुत्र विकास कुमार का चयन इंडियन काउंसिल आफ एग्रिकल्चर रिचर्स (आईसीएआर) जूनियर रिसर्च फेलोशिप (कृषि विज्ञान) के लिए हुआ है। ICAR JRF ( junior research fellowship) in Agronomy ( Agriculture ) विकास की ओवरआल रैकिंग 56 है, जबकि कैटेगिरी रैंक 04 है। विकास बीएसएसी एग्रिकल्चर आनर्स के साथ जीबी पंत विवि पंतनगर से की। विकास के पिता हरीश राम कृषि कार्य करते हैं। विकास की उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

