जनपद चम्पावत

मुख्य सूचना आयुक्त ने तहसील लोहाघाट, पाटी व बाराकोट क्षेत्र के लोक सूचना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत के भ्रमण पर पंहुचे मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड अनिल चन्द्र पुनेठा ने तीन दिनों में जनपद चम्पावत व पिथौरागढ़ की कुल प्राप्त 28 अपीलों की सुनवाई कर उनका निस्तारण किया। गुरुवार को मुख्य सूचना आयुक्त ने विकास खंड सभागार लोहाघाट में तहसील लोहाघाट, पाटी एवं बाराकोट क्षेत्र के लोक सूचना अधिकारियों के साथ सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों एवम सूचना अधिकार अधिनियम के संबंध में विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तीनों तहसीलों से आए विभिन्न विभागों के लोक सूचना अधिकारियों को लोक सूचना अधिकार अधिनियम के संबंध में जानकारी देते हुए विभागों द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के बेहतर निस्तारण किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जिस भी आवेदनकर्ता द्वारा सूचना मांगी जाती है तो विभाग में जो भी धारित सूचना है यह प्रयास होना चाहिए कि कम से कम समय में संबंधित आवेदन कर्ता को सूचना उपलब्ध कराई जाए। अधिकतम 30 दिन के भीतर सूचना दी जाय। सूचना जो धारित है वही दी जाय ताकि आवेदक संतुष्ट रहे ऐसा प्रयास होना चाहिए। ताकि अपील में आवेदनकर्ता को ना जाना पड़े।
बैठक में उन्होंने बताया कि माह जनवरी 2022 में उनके द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड में योगदान देने के पश्चात इन 7 महीनों में सूचना आयोग द्वारा तेजी से कार्य करते हुए लगभग 2000 शिकायतों/आवेदनों, अपीलों में सुनवाई करते हुए 1500 मामलों का निस्तारण किया। सूचना आयोग तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद चम्पावत में विगत 3 दिनों में उनके द्वारा 28 अपीलों का निस्तारण किया। अन्य जिलों में भी जाकर आयोग अपीलों की सुनवाई जिला मुख्यालय में कर रहा है। उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति आम लोगों को जागरूक करने हेतु सभी कार्यालय में सूचना अधिकार से संबंधित सूचना पट्ट लगाने के साथ ही लोक सूचना अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी का नाम अंकित करने के निर्देश दिए। बैठक में आरटीआई के मास्टर ट्रेनर नवीन चंद्र मुरारी द्वारा उपस्थित सभी लोक सूचना अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी। बैठक में उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, पाटी मनीष बिष्ट समेत तीनों तहसीलों से आए विभिन्न विभागों के लोक सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।