क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 22 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। बनबसा के एक युवक के साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े 22 लाख की ठगी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया है कि बीते दिवस शुक्रवार को क्षेत्र के एक युवक ने थाने में तहरीर दी। बताया कि सोशल मीडिया पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कई बार में 22,51,000 रुपये की ठगी की गई है। बताया कि मामला पिछले वर्ष आठ अक्तूबर 2024 से 28 अक्तूबर 2024 के बीच का है। तहरीर के आधार पर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर आनलाइन ठगी करने के आरोपी मोहित सक्सेना के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एसआई दिलबर सिंह भंडारी को सौंपी गई है।

Ad

Ad