चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

मुख्यमंत्री संस्कृति संवर्धन पहल: जिलाधिकारी ने ऋषेश्वर महादेव मंदिर में भेंट की संस्कृति संवर्धन किट

Ad
ख़बर शेयर करें -

संस्कृति से संवरेगा युवा भविष्य, नशा मुक्त चम्पावत की विशेष पहल, लोहावती नदी के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

जनपद चम्पावत में ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान को प्रभावी बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी मनीष कुमार की विशेष पहल के तहत ‘मुख्यमंत्री संस्कृति संवर्धन पहल – कला, परंपरा और पहचान’ एवं ‘नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त देवभूमि’ कार्यक्रम के अंतर्गत ऋषेश्वर महादेव मंदिर में के पुजारी को मुख्यमंत्री संस्कृति संवर्धन किट भेंट की गई।

Ad

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ऋषेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की तथा मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के समीप बहने वाली लोहावती नदी के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर क्षेत्र में एफएसटीपी प्लान से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, जिससे स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिल सके।


जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जनपद में ‘मुख्यमंत्री संस्कृति संवर्धन पहल – कला, परंपरा और पहचान’ तथा ‘नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त देवभूमि’ कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के अंतर्गत समुदायिक एवं धार्मिक संगठनों के माध्यम से नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता सामग्री एवं किट (पुस्तकें, वाद्य यंत्र आदि) का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के माध्यम से आमजन विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों, सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी गंभीर हानियों के प्रति निरंतर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के माध्यम से दी जा रही यह जागरूकता समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जनसहभागिता के माध्यम से नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करना है, ताकि एक स्वस्थ, सशक्त एवं संस्कारवान समाज की स्थापना सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए प्रशासन द्वारा निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों, अभियानों एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी, भाजपा नेता निर्मल महरा, सतीश पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।