चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमबनबसा

मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा के बाढ़ प्रभावित आनंदपुर व देवीपुरा गांवों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Ad
ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते चम्पावत जनपद के मैदानी इलाके बनबसा के कई गांवों में बाढ़ के जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित आनंदपुर व देवीपुरा गांवों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोमवार को मुख्यमंत्री धामी बनबसा के आनंदपुर-चन्दनी क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया तथा ग्रामीणों को ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हुड्डी नदी के चैनलाइजेशन को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने देवीपुरा क्षेत्र में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा प्रभावित ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और अधिकारियों को पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।

Ad

देवीपुरा क्षेत्र में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राउंड जीरो पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रखी जाए तथा प्रत्येक प्रभावित परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। सीएम ने एनएचएआई को भी तत्काल प्रभाव से जल निकासी हेतु ठोस प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा, उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि (टनकपुर) आकाश जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी पूर्वी तराई श्री हिमांशु बागरी, कर्नल आकाश (26 राजपूत) अपनी टीम सहित, सेना के 25 जवान व 2 जेसीओ, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के 20-20 जवान, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।