मुख्यमंत्री धामी ने किया मुख़्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ, महिलाओं व कन्या शिशु के लिए सौंपे गए किट


चम्पावत। मुख़्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया। प्रथम चरण में इस योजना का लाभ 01 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक जन्मी कन्याओं को मिलेगा। शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य प्रसवोपरांत मां और कन्या शिशु की देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित की जा रही है। योजनान्तर्गत प्रसवोपरांत महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक-एक किट एवं जुड़वा बच्चियों के जन्म पर महिला को एक एवं बच्चियों को पृथक दो किट दी जाएंगी। बाल विकास विभाग चम्पावत द्वारा 537 बच्चियों को चिन्हित किया है, जिनका जन्म 01 अप्रैल 2021 से 30 जून तक हुवा है। वर्चुअली आयोजित हुए योजना के शुभारम्भ अवसर जिलाधिकारी विनीत तोमर में 11 महिलाओं एवं बच्चियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की गई। किट में गर्भवती महिला के लिए बादाम, सूखी खुमानी, अखरोट, जुराब, स्कार्फ़, तोलिये, ब्लैंकेट्स, शॉल, बीएड शीट, सेनेटरी नेपकिन, सरसों का तेल, नेल कटर, साबुन, कपड़े धोने का साबुन तथा कन्या शिशु के लिए कपड़े, सूती लंगोट के कपड़े, बेबी तोलिये, साबुन, तेल, पावडर, रबर सीट, बेबी ब्लेंकेट, टीकाकरण कार्ड, स्तनपान, पोषाहार कार्ड व अन्य समस्त सामग्री है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, लाभार्थी, बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

