मुख्य सचिव ने परिवार संग रीठासाहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था, जिला प्रशासन ने मुख्य सचिव को मीडिया से रखा दूर


चम्पावत। प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू ने रविवार को परिवार संग रीठा साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु चरणों में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत कार्यों की जानकारी ली। आश्चर्य की बात यह रही कि मुख्य सचिव के दौरे से जिला प्रशासन ने मीडिया को दूर रखा। मीडिया को उनके जिले में आने की कोई सूचना नहीं दी गई थी। मीडिया को मुख्य सचिव के दौरे की जानकारी सूचना विभाग की ओर से अपराह्न बाद सूचना विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के बाद हुई। माना जा रहा है कि आपदा राहत कार्यों को लेकर जिला प्रशासन पर जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछले दिनों उठाए गए सवालों को मीडिया द्वारा मुख्य सचिव के सामने रखे जाने के डर के चलते जिला प्रशासन ने मीडिया को मुख्य सचिव के दौरे की भनक तक नहीं लगने दी।
रीठा साहिब गुरुद्वारा पहुंचे मुख्य सचिव संधू को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक श्याम सिंह ने शॉल एवं कृपाण देकर सम्मानित किया। बाद में क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेंद्र बोहरा ने कई समस्याओं को लेकर सीएस को ज्ञापन भी सौंपा। मुख्य सचिव के कार्यक्रम में मीडिया के न होने पर क्षेत्र के लोगों ने हैरानी जताई। चर्चा है कि जिला प्रशासन को डर था कि एक पखवाड़े पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चम्पावत आने पर लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल ने जिलाधिकारी विनीत तोमर को आड़े हाथ लेते हुए जमकर खरीखोटी सुनाई थी। जिला प्रशासन द्वारा आपदा राहत कार्यों में बरती जा रही ढिलाई की पोल न खुले इसलिए जिला प्रशासन ने मीडिया को उनसे दूर रखा। गौरतलब है कि विगत माह आई आपदा में क्षतिग्रस्त हुए कई पेयजल लाइनें अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। कई ग्रामीण मार्ग अब भी बंद हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


रीठा साहिब पहुंचे मुख्य सचिव संधू ने डीएम, एसपी, सीडीओ व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान कि जानकारी लेने के साथ ही किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। आगामी चुनावों को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रशासन को मुवावजा व राहत देने समेत सभी कार्यों जल्द पूरा करें। उन्होंने प्रशासन व पुलिस को विधानसभा चुनावों को लेकर सभी तैयारियां चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर सभी को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके बाद उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं समेत सभी व्यवस्थाओं कि जानकारी ली। कहा कि डेंगू तथा मलेरिया के प्रति सचेत रहें तथा इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद में सभी तरह की समस्याओं कि सूची तयार कर उन्हें प्रेषित कि जाएं, जिस पर शासन स्तर से चर्चा की जाए। इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसके लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
