जनपद चम्पावतटनकपुर

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं ज्ञानखेडा पंचायत घर में हर्षोल्लास के साथ बनाया गया बाल दिवस

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में जगह-जगह धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर कई स्थानों पर खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गईं। रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां आयोजित जलेबी दौड़ सीनियर वर्ग में अंजलि पुजारी, साक्षी व नीतू एवं जूनियर वर्ग में सीमा, सिया और अंजलि व करिश्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता उपविजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय की वार्डन प्रेमा ठाकुर, मनु तिवारी, संजू चन्द, महेश्वरी, पार्वती, सोनी, सावित्री, भागीरथी आदि मौजूद रहे।


ग्राम पंचायत ज्ञानखेड़ा के पंचायत भवन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं द्वारा बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोहा। कार्यक्रम में सरोज मौनी, गीता चंद्र बबली चन्द, नीरू बिष्ट, जानकी भट्ट, देवकी सामन्त, गोविंदी पंत, गोविंदी मेहता, गायत्री पंत, अनीता मर्तोलिया, रूपा जोशी, जानकी भट्ट, ललिता बिष्ट, सुमन चन्द व ग्राम प्रधान राधिका चन्द, रवि कुमार समेत तमाम प्रतिनिधि व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिकाएं मौजूद रहीं।