बनबसा केवि वन के प्रवक्ता पंत के पुत्र चिरायुष बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

बनबसा। सेना छावनी स्थित केवि क्रमांक एक में गणित विषय के प्रवक्ता पीसी पंत के पुत्र चिरायुष पंत शनिवार को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। चिरायुष को वन कर्मी रहे पिथौरागढ़ निवासी दादा जानकी बल्लभ पंत से सैन्य अधिकारी बनने की प्रेरणा मिली। चिरायुष की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई है। इसके बाद उनका चयन एनडीए खड़कवासला पूना के लिए हुआ। वहां तीन वर्ष के प्रशिक्षण के बाद उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून भेजा गया। शनिवार को सेना के अधिकारी बने चिरायुष को 23 सिख रेजीमेंट में तैनाती मिली है। वह मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के चिटगल गांव के निवासी हैं। अब उनका परिवार हल्द्वानी में बस गया है। चिरायुष की मां स्वाति पंत जीजीआईसी पंतनगर में गणित विषय की प्रवक्ता हैं। उनका छोटा भाई लक्ष्य पंत आईआईटी आईएसएम (इंडियन स्कूल ऑफ माइन) धनबाद झारखंड से इंजीनियरिंग कर रहा है। वह अपनी सफलता के लिए परिजनों, गुरुजनों एवं मित्रों को श्रेय देते हैं। उनकी उपलब्धि पर केवि क्रमांक एक के प्राचार्य बीसी जोशी, केवि टू की प्राचार्य रंजना बरफाल समेत कई लोगों ने खुशी जताई है।

