चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में सिटी कंट्रोल रूम का कार्य हुआ, एसपी ने किया भूमि पूजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कोतवाली परिसर में सिटी कंट्रोल रूम बनाने का कार्य शुरू हो गया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने भूमि पूजन कर सिटी कंट्रोल रूम के भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने, बॉर्डर/ सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी बनाए जाने, श्री मां पूर्णागिरि समेत अन्य धार्मिक मेले /त्योहारों का सफल संचालन कराए जाने तथा साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत सिटी कंट्रोल रूम बनाए जाने की घोषणा की गई थी। बुधवार को एसपी देवेंद्र पींचा ने सिटी कंट्रोल रूम के भवन निर्माण का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर अविनाश वर्मा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार आदि मौजूद रहे।