चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : वेतन नहीं मिलने से भड़के केपीएस कंपनी के सफाईकर्मी, धरना दिया, भुगतान को लेकर अध्यक्ष-ईओ आमने-सामने

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर पालिका परिषद में कार्यरत केपीएस कंपनी के सफाई कर्मी होली पर वेतन न मिलने पर भड़क उठे। उन्होंने पालिका परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रोष जताया। कर्मियों ने कहा कि दिसंबर, जनवरी, फरवरी से वेतन नहीं मिला है। इससे उनके सामने होली पर्व पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

Ad Ad

सोमवार को केपीएस कंपनी से जुड़े सफाई कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन कर वेतन के तत्काल भुगतान की मांग उठाई। कर्मियों ने कहा कि पालिका को कई बार वेतन भुगतान के लिए कहा गया है, लेकिन होली पर्व पर भी भुगतान नहीं मिल पा रहा है। वह रंगों का त्योहार बिन वेतन कैसे मनाएंगे। केपीएस के करीब 32 कर्मी कार्यरत हैं। उन्होंने भुगतान न होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी। धरना प्रदर्शन में गिरीश वाल्मीकि, विजय वाल्मीकि, रितिक वाल्मीकि, संजीव, दीपक विनोद, मीरा देवी, गीता, कुसुम समेत अनेक कर्मी शामिल रहे। आंदोलन को पालिका को सभासद चर्चित शर्मा, सब्या वाल्मीकि ने भी समर्थन दिया।

वेतन भुगतान को लेकर अध्यक्ष-ईओ आमने-सामने
टनकपुर। पालिका में केपीएस कंपनी के कर्मियों को होली पर वेतन नहीं मिलने पर पालिका में रार तेज हो गई है। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में वेतन लंबित होने का मामला आज ही आया है। आरोप लगाया कि ईओ धरना करा रहे हैं। इधर, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि तीन मार्च को बिल आया था, उनकी ओर से चार मार्च को दिसंबर और जनवरी के भुगतान के लिए संस्तुति कर दी गई थी।

Ad