उत्तराखण्डनवीनतम

बादल फटने से कैंची धाम क्षेत्र में मची तबाही, अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाइवे बंद

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के भवाली व आसपास के इलाकों में देर शाम हुई तेज बारिश के चलते खासा नुकसान हुआ है। जगह जगह मलवा आने के चलते अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे बंद हो गया है। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के पास भी सड़क पर काफी मलवा आया है। कैंच धाम के मुख्य द्वार पर भी खासा मलाव जमा हुआ है। माना जा रहा है कि कैंची धाम से जुड़े भवनों, रास्तों व गेंटों आदि को खासा नुकसान पहुंचा है। मलवा आने के चलते सड़क मार्ग बंद हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। लोगों ने बताया कि देर शाम तेज बारिश के बाद क्षेत्र में बेहद अधिक नुकसान हुआ है। कुछ लोगों ने बताया कि क्षेत्र में तेज बारिश के साथ बादल फट गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नैनीताल शैलेश कुमार के हवाले से आ रही जानकारी के अनुसार बारिश के बाद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे कैंची सहित कई जगहों में बंद है। मौके पर टीम सड़क खोलने का काम कर रही है। मार्ग में वाहनों की आवाजाही कब शुरू होगी। इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड