नवीनतममौसम

उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे मेघ, अगले 24 घंटे भारी बारिश के आसार, एडवाइजरी भी हुई जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज बेहद बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। राज्य के कई इलाकों में रात से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज रविवार 25 सितंबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज सुबह 6ः00 बजे उत्तराखंड के लिए तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जारी कर नैनीताल ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार भारी वर्षा के संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के कई इलाकों में रात से रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। जिसमें रुद्रपुर में 78 एमएम, किच्छा में 72 एमएम, लोहाघाट में 68 एमएम, चल्थी में 67 एमएम, गणाईं गंगोली में 68, पंतनगर में 82, भीमताल में 71, पंचेश्वर में 67, गुलरभोज में 112, सुल्तानपुर पट्टी में 111, बाजपुर में 114 एमएम समेत तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी वर्षा हेतु चेतावनी के दृष्टिगत सावधानी बरतने हेतु पत्र लिखा गया है। मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्का से मध्य भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना जताई है साथ ही कहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों और नदियों का जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है तथा बिजली गिरने की संभावना से जानमाल का नुकसान भी हो सकता है मौसम विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने के साथ सुरक्षित स्थान पर रहने की जरूरत बताई साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने तथा बिजली की गर्जन को देखते हुए बिजली से संचालित वस्तुओं से दूर रहने की भी बात कही है।

Ad