चंपावतटनकपुरनवीनतम

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर व चम्पावत में देशभक्ति के रंग बिखरे, जांबाज नफीस को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार कैंप कार्यालय टनकपुर एवं चम्पावत में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। टनकपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों एवं नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वहीं, चम्पावत में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने ध्वजारोहण कर सभी को बधाई दी।

शारदा में डूब रही मलिला को बचाने वाले नफीस हुसैन को सम्मानित करते विधायक प्रतिनिधि व अन्य।


इस अवसर पर वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता, कार्यकर्तागण एवं गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया। नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें शहीदों के सपनों का भारत बनाने हेतु उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए। टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुछ दिन पूर्व शारदा नहर में साहस और तत्परता का परिचय देकर एक महिला की जान बचाने वाले स्थानीय निवासी नफीस हुसैन (मनिहार गोठ) को में सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल द्वारा उनकी वीरता की सराहना करते हुए कहा गया कि ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और हर नागरिक को संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आना चाहिए।
दोनों कैंप कार्यालयों में तिरंगे की शान के साथ देशभक्ति गीतों, जोशपूर्ण नारों और सौहार्दपूर्ण माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का समस्त स्टाफ, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Ad