जनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक निधि के 3.18 करोड़ रुपये किए आवंटित

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत विधानसभा क्षेत्र की 113 ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्रों के 151 तोकों में अपनी विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ 18 लाख की धनराशि आवंटित कर दी है। जिससे 94 सीसी मार्ग, 39 मंदिरों का सौंदर्यीकरण कार्य, 03 पुलियाओं का निर्माण कार्य, 06 धर्मशालाओं का निर्माण कार्य, 02 चाहरदिवारी निर्माण कार्य, 02 पेयजल टैंकों का निर्माण, 02 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, 05 सुरक्षा दीवारों के निर्माण कार्य, 06 नालियों का निर्माण कार्य, 01 बाढ़ सुरक्षा हेतु वायर क्रेट निर्माण कार्य, 04 टिन सेड निर्माण, 03 खेल मैदानों का विस्तारीकरण, 02 कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य, 01 स्नान घाट निर्माण कार्य, 02 इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने का कार्य, 01 धार्मिक क्रियाशाला का निर्माण कार्य किया जाना है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र की जनता से बैठकों के माध्यम से विकास कार्य हेतु प्रस्ताव प्राप्त कर कार्य किये जा रहे हैं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता के अनुरूप कार्यों को करने हेतु क्षेत्र के वरिष्ठजनों एवं जनप्रतिनिधियों की टीम बनाई गई है, जो समय-समय पर विधायक निधि के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की देखरेख करेंगे।

Ad
Ad