उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमराजनीति

ऐतिहासक जीत पर भावुक हुए सीएम धामी, कहा- जो दिया है प्रेम मुझको उसे भुला न पाऊंगा, जीवनभर चम्पावत की धरती से अपना प्यार निभाऊंगा

ख़बर शेयर करें -







चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी ऐतिहासिक जीत पर गदगद नजर आए। साथ ही चम्पावत से बचपन के संबंधों की बात करते हुए भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि चम्पावत के लोग हमेशा उनके दिल में रहेंगे। चम्पावत के विकास, उन्नति व प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।





उप चुनाव में 55025 वोटों की प्रचंड जीत मिलने के बाद सीएम धामी ने विधायकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गोरल चौड़ मैदान से मोटर स्टेशन तक विजय जुलूस निकाला। मोटर स्टेशन में सभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस चुनाव में लोगों ने दलों की सीमाओं को तोड़ दिया। चम्पावत को आगे बढ़ाने के लिए यहां की जनता ने ऐतिहासिक जीत का आशीर्वाद उन्हें दिया है, वे इसके लिए चम्पावत की देवतुल्य जनता का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करते हैं। उन्होंने एक शेर पढ़ते हुए कहा कि … जो दिया है प्रेम मुझको उसे भुला न पाऊंगा, जीवनभर चम्पावत की धरती से अपना प्यार निभाऊंगा। सीएम धामी ने कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। इसको लेकर वे संकल्पबद्ध हैं। सीएम ने कहा कि ये जीत क्षेत्र के विकास, उन्नति व प्रगति के लिए उन्हें नया जोश व उत्साह देती है। कहा कि जो भी काम कैलाश गहतोड़ी ने आगे बढ़ाए हैं और क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कार्य किए जाने हैं, उनके लिए एक योजना बनाई जाएगी।

Image


उन्होंने कहा कि मंच तामली क्षेत्र को नेशनल हाईवे से जोड़ने व चाय बागान से मां हिंग्लादेवी मंदिर तक रोप वे बनाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। ऐलान किया कि चम्पावत शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां सोबन सिंह जीना विवि का कैंपस खोला जाएगा। सीएम ने कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। चम्पावत के लोगों से कहा कि पूरे उत्तराखंड को आगे बढ़ाना है। उसके लिए भी आपका आशीर्वाद चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि हर क्षेत्र के लिए अलग से योजनाएं बनाई जाएंगी। चम्पावत में मेडिकल कालेज खोलने को लेकर कार्य किया जाएगा।





अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए सीएम ने कहा कि जब वे अपनी मां के साथ चम्पावत से गुजरते थे तो वे कहती थीं कि चम्पावत के लोग बहुत अच्छे हैं। आज चम्पावत की जनता ने इतना बड़ा समर्थन देकर वह बात सच साबित कर दी। ये बात कहते हुए थोड़ी देर के लिए सीएम धामी भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कैलाश गहतोड़ी ने बहुत बड़ा त्याग किया। चुनाव में सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए ​जो भी कार्य करने होंगे, उन्हें किया जाएगा। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी सीएम धामी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए चम्पावत की जनता का आभार जताया। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, विधायक राम सिंह कैड़ा आदि मौजूद रहे।

Image
सीएम धामी ने चम्पावत उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय के उपरांत टनकपुर से खटीमा जाते समय वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में भगवान शिव का अभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।