चम्पावत : शिक्षक के साथ मारपीट की, ग्रामीण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

चम्पावत। चम्पावत विकासखंड के खटोली गांव के एक स्कूल के शिक्षक से एक ग्रामीण ने मारपीट की है। मारपीट का आरोप लगाते हुए शिक्षक ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्रामीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


चम्पावत के कोतवाल प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि तल्लापाल बिलौना के खटोली स्कूल के शिक्षक चरण सिंह यादव ने ग्रामीण भुवन सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिक्षक का कहना है कि ग्रामीण भुवन सिंह ने 3 अगस्त की रात उसके कमरे में घुसकर मारपीट और गाली- गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 351(2), 351 (3) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
