उत्तराखण्डराजनीति

पौड़ी को सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, नगर निगम बनाने का ऐलान, जन आशीर्वाद रैली की

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने पौड़ी जिले के लिए कई बड़ी घोषणाएं करते हुए श्रीनगर को नगरनिगम बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि ये घोषणा सीएम ने शुक्रवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान की है। सीएम ने कहा कि श्रीनगर नगर निगम बनने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम बनने से श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए पौड़ी जिले के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने पौड़ी नगर के अलावा कई अन्य इलाकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की। सीएम ने कहा कि नगर निगम बनने से श्रीनगर वासियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। निगम बनने से श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरक सिंह रावत धन सिंह रावत विधायक मुकेश कोली दिलीप रावत विनोद कंडारी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे। मालूम हो कि श्रीनगर को नगर निगम बनाने के लिए पहले से कवायद चल रही है। सीएम धामी से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने के लिए सभी पहलुओं का अध्ययन, समीक्षा तथा विचार-विमर्श के बाद ही उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। उन्होंने खिर्सू पर्यटन सर्किट में कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़, कंडोलिया एवं क्यूंकालेश्वर मंदिरों को भी शामिल करने पर सहमति दी थी।