उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

सीएम धामी ने पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, डीएम की गैरमौजूदगी पर जताई नाराजगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले को शुरू होने मे अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। पिछले दो वर्षों से कोरोना की मार झेल रहे पूर्णागिरि मेले के इस बार भव्य होने की उम्मीद लगाई जा रही है। माना जा रहा है ​कि इस वर्ष मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। सोमवार को टनकपुर पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्णागिरी मेले कि तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक ली। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही अब तक किए गए कार्यों के बारे में जाना। सीएम धामी ने बैठक में डीएम व एसपी की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई।
तहसील सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने सभी विभागों के अधिकारियों से मेले को लेकर उनके विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने पेयजल व्यवस्था व सफाई पर विशेष जोर देने की बात कही। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम श्रद्धालुओं को जितनी अच्छी व्यवस्था देंगे उतना ही हमारे प्रदेश व क्षेत्र के लिए बेहतर होगा। सीएम ने कहा कि हमें श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा में बेहतरीन अनुभव प्रदान करना होगा। सीएम ने मेला क्षेत्र में ओवररेटिंग पर नियंत्रण रखने पर जोर देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की गैर मौजूदगी पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बैठक की अनुमति निर्वाचन आयोग से ली गई है। बैठक में डीएम व एसपी भी मौजूद रहते तो ठीक रहता। उन्होंने डीएम व एसपी के बैठक में उपस्थित न रहने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं डीएम का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने बैठक में मेले से संबंधित अधिकारियों के हिस्सा लेने की अनुमित दी थी। मेले से उनका सीधा कोई लेना देना नहीं होता। मेला मजिस्ट्रेट टनकपुर के एसडीएम होते हैं। वे बैठक में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि है कि इस वर्ष मेला बेहद भव्य होगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन को आएंगे। उनका उद्देश्य है कि श्रद्धालु यहां से अच्छा सन्देश लेकर जाएं, जिससे प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन होगा। बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडेय, नायब तहसीलदार पिंकी आर्या, कोतवाल हरपाल सिंह, सीएमओ केके अग्रवाल, ईओ राहुल कुमार सिंह, प्रियंका रेखवाल समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड