सीएम धामी ने चकरपुर के बनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले मेले का किया शुभारंभ, रुद्राभिषेक भी किया
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर चकरपुर के बनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने बनखंडी महादेव का जलाभिषेक भी किया। साथ ही रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि साल 2014 और 2019 की तरह साल 2024 में भी बीजेपी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराएगी। कहा कि जब पहली बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का प्रत्याशी बनाया गया था, तब से लेकर आज तक उत्तराखंड की जनता ने हमेशा पीएम मोदी का साथ दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया ने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता बीजेपी को पांचों सीटें देगी। बीजेपी राज्य की पांचों सीटों पर बड़े अंतर से अपनी जीत दर्ज कराएगी। क्योंकि पीएम मोदी के कार्यकाल में उत्तराखंड के अंदर जो विकास हुआ है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ था। कई अवसरों पर पीएम मोदी ने कहा है कि उत्तराखंड से उनका कर्म और मर्म का रिश्ता है। जिस तरह पीएम मोदी उत्तराखंड के लोगों को अपना परिवार मानते हैं, उसी तरह देवभूमि की जनता भी पीएम मोदी को अपना परिवार मानती है।