सीएम धामी ने गोरल चौड़ मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया
चम्पावत। चम्पावत विधायक के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम धामी ने शनिवार को गोरल चौड़ मैदान मेें करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गोरल चौड़ मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।
गौरलचोड़ में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। विगत 1 वर्ष में विभाग द्वारा किए गए कार्यों से संबंधित जानकारी पंपलेट, पुस्तकों, फ्लैक्सी आदि के माध्यम से देने के साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थित जनता को लाभार्थीपरख योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया। लगाए गए स्टालों में उद्यान, कृषि, ग्रामीण विकास, बाल विकास, सेवायोजना, मत्स्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन, जड़ी बूटी, भेषज, कृषि एवं भूमि संरक्षण, सूचना विभाग, संस्कृति, पुलिस, रीप, महिला स्वयं सहायता समूह, सहकारिता, समाज कल्याण समेत 32 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक स्टालों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से जनपद में संचालित विकास योजनाओं, कार्यक्रमों आदि के बारे में जानकारी ली। प्रत्येक स्टॉल आकर्षक बनाए गए थे। जिस पर विभाग से संबंधित समस्त जानकारियां उपलब्ध थीं।