सीएम धामी ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर पूर्व सैनिकों से किया संवाद, सुझाव भी मांगे
चम्पावत। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पूर्व सैनिकों से संवाद किया। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों एवं अधिकारियों से वार्ता कर अग्निपथ योजना के बारे में सुझाव लेते हुए सभी भूतपूर्व सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि उत्तराखंड वासियों में देशभक्ति देशप्रेम एवं राष्ट्रवाद कूट कूट कर भरा है। यहां से देश की सेना में युवा जाकर देश की सेवा करने में हमेशा ही आगे रहा है। उन्होंने कहा अग्निपथ योजना देश हित में प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया एक बेहतर निर्णय है। इससे पूर्व चाहे वह वन रैंक वन पेंशन में लिया गया निर्णय हो, चाहे सैन्य सेवा में बेहतर सुविधाएं उपकरणों को उपलब्ध कराना हो, इस क्षेत्र में ‘अग्निपथ’ योजना भी देश के युवाओं को सेना में सेवा देने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा।
सीएम ने कहा कि सेना की सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों को अर्द्ध सैन्यबलों, पुलिस तथा राज्य के विभिन्न विभागों में सेवा का मौका दिया जाएगा। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों से इस योजना में सुझाव लेते हुए कहा कि इन सुझावों को भारत सरकार सेना मंत्रालय को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को सही दिशा में ले जाने एवं इस योजना का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ प्रदान कराने में सहयोग प्रदान करें वह युवाओं को सही जानकारी देते हुए निश्चित रूप से उनके साथ मजबूती से खड़े रहकर उन्हें सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अग्निपथ योजना के संबंध में भूतपूर्व सैनिकों से प्रस्ताव प्राप्त कर शीघ्र ही शासन को भेजें। जिन्हें भारत सरकार रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा। संवाद कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अग्निपथ योजना का सबसे अधिक लाभ उत्तराखंड को ही मिलने वाला है। यहां से अधिकाधिक युवा सेना में सेवा देना अपनी प्राथमिकता में रखता है।
वीसी के दौरान जनपद चम्पावत से विभिन्न भूतपूर्व सैनिकों व अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। भूतपूर्व सैनिक कैप्टन राजेन्द्र सिंह देव अध्यक्ष उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक लीग व सचिव सूबेदार सुन्दर सिंह ने अग्निपथ योजना व नीति की सराहना करते हुए अपने सुझाव रखते हुए कहा कि विगत वर्ष सेना भर्ती में जो युवा शारीरिक एवं चिकित्सकीय परीक्षा में सफल हुए हैं, उनकी लिखित परीक्षा कराते हुए उन्हें पूर्व भर्ती नियमानुसार सेना में भर्ती किया जाय। इसके अतिरिक्त अन्य सुझाव भी भूतपूर्व सैनिकों की ओर से रखे गए जिसमें अग्निवीरों का वेतन, जो वर्तमान योजना के अनुसार है, उसे बढाकर 50,000 रूपये तक किए जाने, जो अग्निवीर अपनी 04 साल नौकरी करने के बाद सेवानिवृत्ति होकर आए उन्हें एकमुश्त राशि 20 लाख रूपये तक की जाये, इसके अतिरिक्त युद्ध के दौरान जो अग्निवीर शहीद होगा उनके परिवार के किसी एक सदस्य को राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी प्रदान की जाये, इसके अतिरिक्त अग्निवीर को राज्य सरकार राज्य सरकारी भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाय। इस दौरान सभी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा अग्निपथ योजना की सराहना की गई जिसे देश एवं युवाओं के हित में बताया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश मुख्यालय से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार सहित जनपद चम्पावत से जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) बीपी भट्ट सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।