जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर व बनबसा में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, कहीं ये बातें …

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/बनबसा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पत्नी गीता धामी के साथ टनकपुर व बनबसा में भाजपा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली हमारी संस्कृति एवं परंपरा है। सभी को होली के मूल उद्देश्य के अनुरूप प्रेम और सद्भाव से यह पर्व मनाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में होली मिलन कार्यक्रम को और भव्य बनाने की बात कही।


उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की होली अपने आप में विशिष्ट पहचान रखती है। उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए सभी की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने बनबसा में डेविड पेंटर स्कूल गुदमी के प्रांगण और टनकपुर में गांधी मैदान में पुरुष होल्यारों के साथ झूमते हुए कदम से कदम मिलाकर खड़ी होली का गायन किया। वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने महिला होल्यारों की टीम के साथ कदम से कदम मिलाए। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आईं पुरुष और महिला होल्यारों की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, सीएम के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, बनबसा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, एसपी अमित श्रीवास्तव, सीडीओ आरएस रावत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सुंदर सिंह, एसडीएम रिंकू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

बनबसा छावनी में सैनिकों संग भी मनाई होली, बधाई दी
बनबसा। होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर जाते वक्त बनबसा सैनिक छावनी में तैनात सेना की आरजेकेलाई यूनिट के जवानों और उनके परिजनों के साथ भी होली मनाई। उन्होंने कमांडेंट और सैनिकों को होली की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेना के जवान सीमा की रक्षा में सदैव तत्पर रहते हैं।

टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पर रात में भी खुला रहेगा यातायात : सीएम
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली पर टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर रात के वक्त भी यातायात खुला रखने का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि अब टनकपुर-चम्पावत और पिथौरागढ़ मार्ग पर वर्षाकाल को छोड़कर रात के वक्त भी यातायात सुचारू रहेगा।

नकल विरोधी सख्त कानून केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए : सीएम
टनकपुर। होली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में लागू किया गया नकल विरोधी कानून केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हैं। स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाओं के लिए यह कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पीसीएस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का कार्य किया गया है। इस परीक्षा में करीब एक लाख से अधिक युवा शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां पूर्णागिरि, मां शारदा, गोलज्यू के आशीर्वाद और यहां के लोगों के सहयोग से सरकार ने एक के बाद एक बड़े फैसले लिए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रेरित हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए भविष्य में आने वाले सुझावों पर सरकार काम करेगी। सरकार अंत्योदय के मंत्र पर काम करते हुए अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ रही है। हम विकसित राज्य का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना हमारा संकल्प है। अंत्योदय कार्डधारकों को सरकार साल में तीन सिलिंडर मुफ्त दे रही है।