सीएम धामी ने चार सेटों में जमा किया नामांकन पत्र, कैं.चंद समेत ये चार रहे प्रस्तावक, करीब 48 लाख के कर्जदार हैं सीएम धामी
चम्पावत। कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे से खाली हुई चम्पावत विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव के लिए पहला नामांकन सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दाखिल किया। सोमवार दोपहर 12:29 बजे तहसील परिसर में निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया के सम्मुख सीएम ने चार सेटों में नामांकन पत्र भरा। पहले सेट के प्रस्तावक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम नारायण पांडेय, दूसरे सेट में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रिया जोशी उर्फ हेमा जोशी, तीसरे सेट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश महराना और चौथे नामांकन सेट के प्रस्ताव सेवानिवृत्त कैप्टन भानी चंद थे। नामांकन पत्र जमा कराने से पहले सीएम ने तहसील परिसर के भीतर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम धामी द्वारा कै.भानी चंद को अपना प्रस्तावक बनाए जाने से पूर्व सैनिकों में हर्ष की लहर है। उन्होंने कहा है कि सीएम द्वारा दिए इस सम्मान से बनबसा टनकपुर के साथ ही जनपद चम्पावत एवं प्रदेश के समस्त पूर्व सैनिक एवं सेवारत सैनिकों ने अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस किया है। गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर के समस्त पदाधिकारियों एवं सक्रिय पूर्व सैनिकों के अंदर एक उत्साह की लहर है। सोमवार को सीएम धामी ने बनबसा में गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर के कार्यालय का चुनाव कार्यालय के रूप में उद्घाटन किया। इसी के साथ पूर्व सैनिक चुनाव प्रचार में पूरे जोश के साथ जुट गए हैं। कहा है कि सीएम धामी को भारी मतों से जीत दिलाई जाएगी।
2.29 करोड़ संपत्ति के मालिक और 47.83 लाख रुपये के बैंक कर्जदार हैं धामी
चम्पावत। नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति की कीमत करीब 2.29 करोड़, पत्नी गीता धामी की संपत्ति करीब 47.63 लाख रुपये और बेटे दिवाकर धामी की संपत्ति 2.36 लाख और प्रभाकर धामी की संपत्ति 2.42 लाख रुपये है। सीएम पर 47.83 लाख रुपये का कर्ज भी है। उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं है। मुख्यमंत्री के पास डेढ़ लाख रुपये मूल्य की राइफल भी है।
संपत्ति का विवरण
. मुख्यमंत्री के पास नकदी 42310 रुपये और पत्नी के पास नकदी 40100 रुपये।
. मुख्यमंत्री के बचत खाते में 2.07 करोड़ रुपये, पत्नी के खाते में 2.06 लाख, बेटे दिवाकर के खाते में 4.32 लाख और प्रभाकर धामी के खाते में 4.32 लाख रुपये हैं।
. सीएम के पास 1.60 लाख की एनएससी भी है।
. सीएम की 1.65 लाख की एलआईसी पॉलिसी, पत्नी की एलआईसी 6.22 लाख, मैक्स बीमा 10.68 लाख रुपये और दोनों बेटों की 1.93 लाख,1.93 लाख की बीमा पॉलिसी है।
. सीएम धामी के पास 50 ग्राम सोने के जेवर, पत्नी के पास 120 ग्राम सोना और 600 ग्राम चांदी के जेवर हैं।
. नगरा तराई में 1.829 एकड़ जमीन के अलावा देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में 6501 वर्ग फुट जमीन पर बना मकान है जिसकी वर्तमान कीमत 1.82 करोड़ रुपये है।