चमोली आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे सीएम धामी, रेसक्यू ऑपरेशन पर भी रहेगी नजर
देहरादून। चमोली नंदानगर आपदा का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक मलबे से 7 शवों को बरामद कर लिया गया है। दो लोगों को मलबे से जीवित निकाला गया है। अभी भी तीन लोग लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। चमोली नंदानगर आपदा के हालातों का जायजा लेने के लिए सीएम धामी भी आज मौके पर जाएंगे। इस दौरान सीएम धामी आपदा प्रभावितों से मुलाकात करेंगें।
नंदानगर आपदाग्रस्त इलाकों में पुलिस व प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। कुंतरी लगा फाली गांव में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने गहन सर्चिंग अभियान चला रहा है।

17 सितंबर की रात नंदानगर क्षेत्र के कुंतरी, धुर्मा गांव में अतिवृष्टि से हालात बिगड़े। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में पहले 12 लोगों के मलबे में लापता होने की खबर आई। जिसमें से 7 शव निकाले जा चुके हैं। दो व्यक्तियों का मलबे से सकुशल रेस्क्यू किया गया। अभी भी कुछ लोग लापता हैं। जिनके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। कुंतारी लगा फाली, धुर्मा वार्ड में में 27 से 30 भवन व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।
सीएम धामी आपदा के पहले ही दिन से हालातों पर नजर बनाये हुये हैं। सीएम धामी ने राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होने के निर्देश दिये। अधिकारियों प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा। इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था और नेटवर्क कनेक्टिविटी शीघ्र पुनः स्थापित करने के निर्देश दिये। आपदा प्रभावित लोगों के लिए आश्रय, भोजन, स्वच्छ पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने तथा प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर भी सीएम धामी ने पहले ही दिन स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को दिये।