चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

स्वाला में मलवे से पटा एनएच, लगातार जारी है मलवा हटाने का कार्य, वीडियो देखें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर-चम्पावत अंतर्गत किलोमीटर 106 स्वाला के पास भारी मलवा आने से सड़क बन्द है। कल दिन भर इस वजह से एनएच पूरी तरह बंद रहा। वहीं कल देर रात तक मलवा हटाने का कार्य किया गया, लेकिन वह साफ नहीं हो सका। आज सुबह से ही मशीनें लगाकर मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने एनएच के अधिकारियों को मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए मार्ग को तत्काल खोले जाने के निर्देश दिए हैं।

Ad