जनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट में सीएम धामी का होगा भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत, जीआईसी मैदान से रामलीला मैदान तक के मार्ग को सजाया जा रहा दुल्हन की तरह

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। यहां आयोजित होने वाले संगज्यू कार्यक्रम में शिरकत करने 11 फरवरी को आ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य व ऐतिहासिक स्वागत करने की तैयारियों में भाजपा जोर शोर से जुटी हुई है। भाजपा नेताओं ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उधर, नगर की महिलाएं भी सीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटी हुई हैं। सीएम के स्वागत के दौरान काली कुमाऊं की खड़ी होली, झोडा, लोकगीत, लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाने की भी तैयारियां की जा रही हैं। बताया गया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा के अलावा जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी करेंगे। यह कार्यक्रम पूरी तरह माताओं वह बहनो को समर्पित होगा।

हेलीपैड में वर्दी धारी होमगार्ड व एनसीसी की बालिकाएं सीएम को गार्ड आफ ऑनर देंगी। इसी स्थान से सीएम धामी का रोड शो शुरू होगा। सड़क मार्ग के दोनों ओर खड़ी महिलाएं पुष्प वर्षा कर सीएम का स्वागत करेंगी। इस दौरान नवोदय की बालिकाएं आकर्षक बैंड बाजे की धुन के साथ आगे चलेंगी। इसके अलावा छोलिया नृत्यक एवं सांस्कृतिक दल भी अपने करतव दिखाते हुए चलेंगे। युवाओं की बाइक रैली सीएम को और अधिक उत्साहित करेगी। जीआईसी से हतरंगिया तक मार्ग के दोनों ओर अंचालिक संस्कृति एवं विभिन्न विभागों द्वारा लोक हित में किये जा रहे कार्यों के होल्डिंग लगाए जा रहे हैं। शिशु मंदिर प्रांगण में महिलाओं की प्रसिद्ध काली कुमाऊनी होली व झोड़ा कार्यक्रम होंगे। जबकि नेहरू पार्क में लोकार्पण व शिलान्यास तथा विकास प्रदर्शनी के कार्यक्रम होंगे। रामलीला मैदान में आम सभा होगी। उप जिला चिकित्सालय में विशेष दिव्यांग शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र जारी करने के साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा उसी वक्त उनकी पेंशन स्वीकृत की जाएगी। इसके अलावा आंख, हड्डी, ईएनटी एवं मानसिक रोगियों का भी निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीएम के कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई। लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड कि गरिमा व गौरव को जिस रूप में बढ़ाया है उसे देखते हुए उनका हृदय की गहराइयों से ऐसा स्वागत कर उन्हें यह एहसास भी कराया जाना चाहिए कि वे राज्यहित में जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके पीछे यहां के लोग चट्टान की तरह खड़े हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, पूर्व विधायक पूरन फर्त्याल, लोहाघाट की ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक, बाराकोट की विनीता फर्त्याल, पाटी की सुमन लता, चम्पावत की रेखा देवी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, सीएम कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल, सीडीओ संजय कुमार, ईओ प्रियंका रैंकवाल समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।