चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी 30 अगस्त को दुबचौड़ा लधौली व टनकपुर आएंगे, रक्षाबंधन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अगस्त को जनपद चम्पावत के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र दुबचौड़ा लधौली व टनकपुर में आ रहे हैं। डीएम व एसपी ने मंगलवार को दुबचौड़ा लधौली जाकर हेलीपैड व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगमन पूर्वाह्न 11:55 में जनपद चम्पावत के अस्थाई हेलिपैड दुबचौड़ा में होगा। जहां से वह प्रस्थान कर 12:15 बजे रामलीला मैदान दुबचौड़ा पहुचेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सीएम धामी का 1:15 से 2:15 का समय आरक्षित रहेगा। ततपश्चात 2:15 बजे रामलीला मैदान दुबचौड़ा से अस्थाई हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर वहां से 2:35 बजे टनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री का आगमन अपराह्न 3 बजे स्टेडियम मैदान टनकपुर में होगा, जहां से वह 3:05 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर गांधी मैदान टनकपुर पहुचेंगे व वहां रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके पश्चात सुविधानुसार कार द्वारा टनकपुर से खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम धामी के बुधवार को जनपद चम्पावत के दुबचौड़ा के लधौली में भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडेय व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने दुबचौड़ा स्थित अस्थाई हेलीपैड व रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा व अन्य सुविधा दिए जाने हेतु सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल लधौली दुबचौड़ा निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल महरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश महराना, ग्राम प्रधान सुरेश सिंह बिष्ट, महेश पंगरिया, खुशाल बोहरा, अशोक बिष्ट, तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत लोनिवि के अवर अभियंता प्रमोद खर्कवाल, आशीष धर्मशक्तू आदि उपस्थित रहे।