टनकपुर : गौशाला में आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग
टनकपुर। ऊं महिला कलस्टर समूह की अध्यक्ष माया महर के नेतृत्व में महिलाओं ने कैंप कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि गत 24 अगस्त को गैडाखाली नंबर चार निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी कुंवर सिंह बोहरा की गौशाला में आग लग गई थी। आग की चपेट में आकर एक गाय और दो बकरी जलकर मर गईं। एक गाय बुरी तरह झुलस गई। जिसका उपचार ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया। समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष सीमा सिंह, कौशल्या देवी, माया महर, ज्योति, मंजू, आरती, हेमा वर्मा, उज्जवल, विमला देवी, तुलसी रेनू, जागृति, कौशल्या देवी, दिशा आदि शामिल रहीं।