सीएम धामी कल शारदा घाट का करेंगे निरीक्षण, जन संवाद भी करेंगे

टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद चम्पावत आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री 18 नवंबर को प्रातः 09 बजे कार से गांधी मैदान टनकपुर पहुंचेंगे। जहां पर 11:30 तक सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित इंटरनेशनल नेचुरोपैथी एंड योगा कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद 11:30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 11:40 बजे शारदा घाट टनकपुर पहुंचेंगे और 11:55 बजे तक शारदा घाट जा निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद कार द्वारा प्रस्थान कर 12:00 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर पहुंचेंगे। कैंप कार्यालय में 1:00 बजे तक मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री 1:00 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 01:15 बजे बनबसा पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग/आरक्षित रहेगा। उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री 2:00 बजे स्टेडियम हेलीपैड बनबसा से गौलापार स्टेडियम हेलीपैड हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।

