उत्तराखण्डजनपद चम्पावतराजनीति

सीएम धामी का उप चुनाव # भाजपा चम्पावत नगर व ग्रामीण मंडल ने विधायक गहतोड़ी के प्रस्ताव पर लगाई मुहर, प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उप चुनाव कहां से लड़ेंगे इसको लेकर अभी तक न तो सीएम धामी ने और न ही भाजपा नेतृत्व ने कोई ऐलान किया है, लेकिन रविवार को भाजपा में अंदरखाने कुछ ऐसा घटनाक्रम घटा है कि सीएम धामी का चम्पावत से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं अगर चम्पावत के विधायक गहतोड़ी की बात की जाए तो फिलहाल उन्होंने अभी तक इस बात का ऐलान नहीं किया है कि वे सीएम के लिए सीट खाली करने के लिए अपना इस्तीफा कब सौंपेंगे। लेकिन वे सीएम के लिए अपनी सीट खाली करने का ऐलान करने वाले भाजपा के पहले विधायक भी हैं।
आज अचानक घटे घटनाक्रम के बाद यह खबर आई कि सीएम धामी चम्पावत से ही चुनाव लड़ेंगे, यह तय हो गया है। विधायक कैलाश गहतोड़ी के आज ही देहरादून रवाना होने और एक दो दिन में इस्तीफा देने की जानकारी आई। फिलहाल इस मामले में किसी की ओर से भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। सीएम धामी के उप चुनाव चम्पावत से ही लड़ने की खबर आने के बाद चम्पावत में विधायक गहतोड़ी के कार्यालय में भाजपा नगर मंडल व ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सीएम धामी के चम्पावत से उप चुनाव लड़ने और उनके लिए विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा सीट छोड़ने की सूचना पर हर्ष व्यक्त किया गया। साथ ही विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की घोषणा का स्वागत भी किया गया। सभी ने एक स्वर में भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व से विधायक गहतोड़ी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सीएम धामी को उप चुनाव चम्पावत सीट से ही लड़ाने की संस्तुति प्रदान किए जाने का आग्रह किया। बैठक के बाद इस संबंध का एक पत्र भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया। बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, मुकेश महराना, गिरीश जोशी, श्याम नारायण पांडेय, निर्मल माहरा, मनमोहन सिंह बोहरा, देवेंद्र मेहरा, दिनेश चौड़ाकोटी, मनोज अमखोलिया, अमरनाथ, जीवन बुराठी, कैलाश चंद्र पांडेय, मदन सेठी, महेश सिंह महर, विनोद सिंह, नवीन तड़ागी, इंद्र सिंह महर, सुरेश खर्कवाल, प्रमोद सिंह मेहता, गणेश सिंह महर, मनोज शर्मा, शेखर सिंह, मोहन चंद्र खर्कवाल आदि मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड