चंपावतनवीनतम

चम्पावत में सीएम धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने किया चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत चौड़ासेठी में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना से निर्मित चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी द्वारा किया गया। 6 लाख 5 हजार की लागत से निर्मित चिल्ड्रन पार्क में ओपन जिम का भी निर्माण कराया गया है। जिसका लाभ ग्राम चौड़ासेठी की ग्रामीणों के अतिरिक्त क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।

शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीता धामी ने कहा कि चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन व नेतृत्व में जहां एक और प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, वही चम्पावत जिले को एक मॉडल जिले के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां से ही प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इसी मॉडल को अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ ही अन्य लोगों की सुविधा के लिए यह पार्क का निर्माण किया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों बनबसा, टनकपुर, चम्पावत में ओपन जिम खोले गए हैं तथा जिला मुख्यालय के चार अन्य स्थानों में भी ओपन जिम खोले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसी जिले की जनता के सहयोग से आज मुख्यमंत्री प्रदेश की सेवा कर रहे हैं, अनेक विकास कार्य कर रहे हैं तथा प्रदेश तथा जनहित में अनेक का निर्माण निर्णय ले रहे हैं। उन्हीं के प्रयासों से विदेश से अनेक लोग यहां उद्योग लगाने को तैयार हो रहे हैं व प्रदेश में निवेश करना चाह रही है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में अनेक विकास कार्य होंगे जिससे आने वाली पीढ़ी के लिए यह मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर एक क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है उनके द्वारा उत्तराखंड के विकास हेतु निरंतर कार्य कराए जा रहे हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं उनका उनका लक्ष्य है कि उत्तराखंड राज्य लगातार विकास करें। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विभिन्न स्थानों में भी बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी द्वारा श्रीमती धामी सहित विभिन्न अतिथियों का स्वागत करते हुए विकासखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, पाटी प्रमुख सुमनलता, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, खंड विकास अधिकारी चम्पावत कविंद्र बिष्ट सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनता व विद्यालय के बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Ad