उत्तराखण्डनवीनतम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सीएम ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। लोग अपने आप घरों से निकलकर प्रधानमंत्री को सुनना चाहते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि उनका कर्म और मर्म दोनों का उत्तराखंड से रिश्ता है। प्रधानमंत्री के आने का सभी को इंतजार है और प्रधानमंत्री यहां पर 18000 करोड रुपए के विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां पर तमाम विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वहीं बीजेपी के प्रचार का उद्घोष होगा। बीजेपी के नेतृत्व में सरकार में जो काम हुआ है वह इतिहास में कभी नहीं हुआ है। पहाड़ी क्षेत्रों में पहली बार रेल की पटरी पहुंचाई जा रही है और बहुत से विकास कार्य किए गए हैं। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बेहतर कार्य कर रहे हैं और काफी एक्टिव हैं। जो काम पहले शुरू हुआ था उसका समय सीमा पर पूरा करने के साथ नई योजनाओं की भी शुरुआत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ये रहेगा कार्यक्रम
दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से परेड मैदान पहुंचेंगे पीएम
दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे पीएम, प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन
1:25 बजे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
लोकार्पण और शिलान्यास के बाद पीएम का सम्बोधन
2:30 बजे हेलीपैड से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना
3:40 बजे दिल्ली पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी