जनपद चम्पावत

सीएम पुष्कर धामी कल बनबसा में आयोजित ‘गांव चलो अभियान‘ में भी करेंगे शिरकत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 फरवरी रविवार को ग्राम ठाटा से कार द्वारा पूर्वाह्न 10ः30 बजे प्रस्थान कर 10ः40 बजे राजकीय इंटर कॉलेज किमतोली हेलीपैड पहुंचेंगे। उसके बाद 10ः45 पर हेलीपैड से लोहाघाट रामलीला मैदान तक रोड शो करेंगे। बाद में रामलीला मैदान लोहाघाट में आयोजित संगज्यू- 2024 कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद अपराह्न 12ः15 पर जीआईसी किमतोली हेलीपैड से प्रस्थान कर 2ः35 पर क्रिकेट मैदान हेलीपैड भजनपुर, बनबसा पहुंचेंगे तथा वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 2ः50 बजे ग्राम फागपुर बनबसा में आयोजित ‘गांव चलो अभियान‘ में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद अपराह्न 3ः40 बजे क्रिकेट मैदान हेलीपैड भजनपुर बनबसा से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Ad