उत्तराखण्ड

सीएम पुष्कर धामी का स्वच्छता को लेकर बड़ा संदेश, खुद झाड़ू लेकर सफाई करते दिखे मुख्यमंत्री

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून नगर निगम द्वारा राजधानी देहरादून में आज ‘क्लीन सिटी ग्रीन सिटी, यही है मेरा ड्रीम सिटी’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खुद सफाई की और दूसरों से भी अपने आसपास सफाई रखने की अपील की। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार का सपना है की राजधानी देहरादून को ग्रीन और क्लीन बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सबको हफ्ते में 2 घंटे का समय जरुर निकालना चाहिए और यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को मिलजुल कर राजधानी को स्वच्छ बनाने के लिए अपना भरसक प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देहरादून शहर देश के प्रमुख शहरों में से एक है। इसकी स्वच्छता से हम पूरे देश में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक संदेश दे सकते हैं। शहर की सुंदरता एवं स्वच्छता से ही पर्यटन में शहर के प्रति अच्छा संदेश जाता है। प्रत्येक व्यक्ति के योगदान से ही स्वच्छता संभव हो सकती है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वयं झाडू पकड़ देश को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत अभियान एक आंदोलन के रूप में पूरे भारत में उभरा, जिसके अंतर्गत तमाम योजनाओं का संचालन किया गया।