उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम ने कहा— कोरोना के प्रति जरा सी भी लापरवाही से बचें, तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारीयों, पुलिस अधीक्षकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोविड-19 महामारी के नियंत्रण, कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति एवं सम्भावित कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये सभी जनपदों द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है, आगे भी और अच्छा काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड अभी समाप्त नही हुआ है। इसलिए आवश्यक है कि हम इसके प्रति जरा सी भी लापरवाही से बचें। क्योंकि जरा सी लापरवाही से हम फिर से कोरोना को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 की सभी तरह की गाइडलाइंस का पालन अवश्य करायें। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को मेडिकल स्टॉफ को वेंटिलेटर ट्रैनिंग कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैकिंग, टैस्टिंग व ट्रीटमेंट पर जोर देने की आवश्यकता है। साथ ही डेथ ऑडिट अनिवार्य रूप से अवश्य करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरतें। कोविड की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत अभी से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को लेकर विशेष फोकस करना होगा। उन्होने कहा कि आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ती, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रनिधियों के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर का युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार करें।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिये जो भी कार्य किये जाने हैं, उन्हें समय सेे पूर्ण कर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए मास्क, सामाजिक दूरी व कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सख्ती से कराएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना से बचाव के कार्यक्रमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका जताई गई है, जिसके लिए सभी जिलों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। जिसके लिए उन्होंने सभी कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन व्यवस्था के साथ आईसीयू बैड बढ़ाने के तथा सभी कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अपने-अपने जनपदों में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिसमें सभी लोगों को माॅस्क का प्रयोग करने, दो गज की दूरी बनाये रखने आदि नियमों कड़ाई से पालन कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सेनेटाईजेशन का कार्य जारी रखें।
समीक्षा के दौरान चम्पावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मुख्यमंत्री को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में टैस्टिंग व वैक्सिनेशन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। साथ ही जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जा रहा हैं। बोर्डरों पर सैंपलिंग का कार्य जारी हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी खंडूरी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बेनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय जुड़े रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड