उत्तराखण्डनवीनतम

सीएम योगी ने हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास का किया लोकार्पण, बोले- नई विकासगाथा लिख रहे हैं यूपी और उत्तराखंड

ख़बर शेयर करें -

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी विकास की नई गाथा लिख रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई संत मौजूद रहे।
अलकनंदा घाट पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से भागीरथी पर्यटक आवास का निर्माण कराया गया है। जिसका आज सीएम योगी ने लोकार्पण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ तीन मई को उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। आज अपने दौरे के तीसरे दिन वह हरिद्वार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने यूपी टूरिज्म के पुराने होटल अलकनंदा को उत्तराखंड सरकार को सौंपा। उन्होंने सीएम धामी को होटल अलकानंदा की चाबी सौंपी।




लाखों युवाओं के लिए होगा फायदेमंद
हरिद्वार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ ईको-टूरिज्म के भी पर्याप्त अवसर हैं। यह लाखों युवाओं के लिए फायदेमंद होगा। राज्य में हर मौसम में पर्यटन की गुंजाइश है, कुछ लोग यहां श्रद्धालु भक्तों के रूप में आते हैं तो कुछ पर्यटक के रूप में। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस पहल को आगे बढ़ाया था, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उसे चरम तक पहुंचाया है।


परिसंपत्तियों के बाकी विवाद का हल भी जल्द मिलकर निकालेंगे
हरिद्वार पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम समस्या नहीं छोड़ते, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बस एक ही बात सीखी है कि समस्या की जड़ तक जाकर उसका समाधान किया जाए। इसी सीख पर वह एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन पर चलते हुए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच चले आ रहे परिसंपत्तियों के बाकी विवाद का हल भी जल्द मिलकर समाधान करेंगे। कहा कि 21 साल से संपत्ति विवाद के जो मामले सुप्रीम कोर्ट में चल रहे थे उनको संवाद के जरिए हल करने का अथक प्रयास निरंतर आगे बढ़ रहा है।




विवाद हल करने का रास्ता निकाला
होटल अलकनंदा के मालिकाना हक का विवाद भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी तल्ख़ टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उन्होंने मिल बैठकर संवाद के जरिए होटल के विवाद हल करने का रास्ता निकाला। जिसके बाद आज अलकनंदा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को भागीरथी उत्तर प्रदेश को मिल गया है। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना साकार होती दिख रही है। कहा कि उन्होंने मोदी जी से सिर्फ एक ही बात की है कि विवादों को उलझाने के तो अनेक बहाने मिल जाएंगे। लेकिन समस्या के जड़ में जाकर समाधान किया जाए।




उत्तराखंड ने 21 साल में किया बहुत विस्तार
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में टूरिज्म और इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं से युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार दिया जा सकता है। यह चार धाम के साथ ही अनेक उत्सव साल भर चलते रहते हैं। जिसमें हरिद्वार हर की पैड़ी पर तो हर दिन ही गंगा स्नान के लिए लाखों लोग आते हैं। ऐसे में होटल अलकनंदा उत्तराखंड के विकास को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगा। कहा कि उत्तराखंड ने 21 साल में बहुत विस्तार किया है। उत्तराखंड भले ही अलग राज्य बन गया हो। लेकिन इसकी भाव और भावनाएं एक हैं। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और विकास को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता और सहयोग दिया जाएगा।