टनकपुरस्वास्थ

सीएमओ ने किया टनकपुर में लग रहे आक्सीजन जनरेशन प्लांट का निरीक्षण

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित हो रहे आक्सीजन जनरेशन प्लांट का गुरुवार को सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को प्लांट स्थापित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विद्युत विभाग और आरडब्लूडीएन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को भी कहा। इस मौके पर सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी, डॉ.घनश्याम तिवारी आदि भी मौजूद रहे। सीएमओ डॉ.खंडूरी ने बताया कि आक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य अंतिम चरण में है। अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि जल्द ही क्षेत्रीय जनता को आक्सीजन प्लांट का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Ad
Ad