सीएम का अमोड़ी दौरा # उत्तराखंड के युवा को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएंगे: पुष्कर सिंह धामी


चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अमोडी में बन रहे डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री का पारंपरिक संगीत के साथ तथा कॉलेज की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत व सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे। विधायक कैलाश गहतोड़ी, जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक समेत पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सीएम व अन्य का स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों को छुएगा। सीएम धामी ने कहा कि वे राज्य की सेवा में पूरे समर्पण एवं लगन के साथ हमेशा तत्पर हैं। जिन कार्यों की घोषणा की जाएगी उन सभी को पूरा भी किया जायेगा।


उन्होंने कहा कि हमारा युवाओं को रोजगार देने में पर फोकस रहेगा। इसके लिए हम सभी विभागों मे खाली पड़े लगभग 24000 हजार पदों को भरने का अभियान शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि upsc तथा pcs की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। स्वरोजगार कार्यक्रमों के तहत लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। कहा कि उत्तराखंड के युवा को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत 12 आदर्श महाविद्यालयों में से एक उत्तराखंड के देवीधुरा में बनकर तैयार हो चुका है तथा इसका लोकार्पण आज कर दिया जाएगा। कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 205 करोड़ का पैकेज कोरोना योद्धाओं के लिए जारी किया है। उन्होंने वात्सल्य योजना के बारे में भी बताया कि अनाथ हुए बच्चों को अब सरकार प्रतिमाह 3000 हजार रुपये उनके भरण पोषण के लिए देगी। कोरोना की तीसरी लहर न आने की कामना करते हुए कहा कि सम्भावित तीसरी लहर से निपटने की सरकारों की पूरी तैयारी है। उन्होंने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भारतनेट से गाँव गाँव तक इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर डीएम विनीत तोमर, एसपी लोकेश्वर सिंह समेत तमाम अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

