टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि में 31 दिसंबर को लगने वाले मेले तैयारियों को लेकर सीओ ने की बैठक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सीओ अविनाश वर्मा ने आगामी 31 दिसम्बर को श्री मां पूर्णागिरी मन्दिर दर्शन व अन्य व्यस्थाओं के संबंध में मन्दिर समिति व धर्मशाला प्रबंधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 31 दिसम्बर को श्री मां पूर्णागिरि मेले में बाहरी प्रदेशों /जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान किए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्री मां पूर्णागिरि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने, किसी भी श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार नहीं किए जाने, सामान/टैक्सी किराए में ओवररेटिंग नहीं किए जाने, श्रद्धालुओं से सामान की खींचातानी नहीं किए जाने, मेला क्षेत्र में बाहरी दुकानदारों व नौकरों का सत्यापन कराए जाने, सभी दुकानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था कराए जाने तथा मेला क्षेत्र में मादक पदार्थों का सेवन प्रतिबंधित रहने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।

Ad