जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमराजनीति

कर्नल कोठियाल ने टनकपुर में उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए जनता से मांगा समर्थन, रोड शो कर जनसभा को किया संबोधित

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में आप नेता कर्नल कोठियाल के स्वागत को उमड़ी भीड़।

टनकपुर। आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गुरुवार को अपने चम्पावत विधानसभा के दौरे पर पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बनबसा में जगबुड़ा पुल पर कोठियाल का स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला टनकपुर की ओर रवाना हुआ। टनकपुर में पीलीभीत चुंगी से आयोजित विशाल रोड शो के जरिये अजय कोठियाल का काफिला तुलसीराम चौराहे पर पहुंचा। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए अजय कोठियाल ने कहा कि मुझे न राजनीति करनी आती है न मैं करना चाहता हूं, लेकिन उत्तराखंड बनाने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आंदोलनकारियों, शहीदों के सपनों को साकार करना मुझे बखूबी आता है। अच्छे स्कूल , व्यवस्थित अस्पताल, अच्छी सड़कें, बिजली, रोजगार के लिए उन्हें काम करना आता है। क्योंकि इन सबको करने के लिए राजनीति की नहीं साफ नीयत की जरूरत है। एक अच्छे रोड मैप की जरूरत है और उसके लिए आम आदमी पार्टी से बेहतर और कोई विकल्प नही है। क्योंकि आम आदमी पार्टी देश की एक मात्र पार्टी है जिसने “जनता का, जनता के लिये, जनता के द्वारा शासन ” लोकतंत्र की इस परिभाषा को सिद्ध करके दिखाया है।


उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली में सरकारी स्कूल, अस्पताल ठीक हो सकते हैं तो उत्तराखंड के स्कूल अस्पताल क्यों नहीं ठीक हो सकते। आज दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को ये सिखाया जा रहा है की वो कैसे अपनी कम्पनी खोल सकते हैं। कैसे खुद आगे होकर कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं। वहीं उत्तराखंड के स्कूल और अस्पताल की व्यवस्था और इमारतें दोनों जर्जर स्थिति में पड़ी हैं। यहां के युवा आज भी बेरोजगारी, पलायन का दंश झेल रहे हैं। ऊर्जा प्रदेश होने के वावजूद भी आज हम महंगी बिजली खरीदने को विवश हैं। कर्नल कोठियाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए 2017 में उन्हें प्रचंड बहुमत दिया, लेकिन भाजपा ने देवभूमि की जनता के साथ धोखा किया और पांच साल में तीन-तीन जीरो वर्क मुख्यमंत्री जनता पर थोप दिए। उत्तराखंड बनने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों को यहां की जनता ने दो-दो बार मौका दिया, लेकिन दोनों पार्टियों ने ही बार बार सिर्फ अपना और अपने लोगों का विकास किया। उत्तराखंड के विकास को ऊपर ले जाने की बजाय और नीचे ले जाने का काम किया। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी मदन महर, प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, जोनल इंचार्ज रवि चतुर्वेदी, जिला कॉर्डिनेटर दीपक भट्ट, सैनिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष हयात सिंह अधिकारी, संगठन मंत्री दिनेश रावत, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शनि नाथ, सोशल मीडिया प्रभारी सजंय बिष्ट, केशव महरा, नाजरा, कुसुम, गोविंद महर, सुंदर महर, बसंत पुनेठा, संजय गर्ग, संजीव गड़कोटी, जगदीश पन्त, नारायण सिंह गैड़ा, अमन सिंह तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड