जनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

सराहनीय : इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली ‘सपना’ को स्कूल स्टाफ ने किया पुरस्कृत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर मैरिट सूची में स्थान पाने वाली धौन जीआईसी की छात्रा सपना आर्या को स्कूल स्टाफ ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया गया।

सोमवार को धौन जीआईसी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष भुवन भट्ट की अध्यक्षता में हुए समारोह में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले में चौथा और प्रदेश में 24वां स्थान हासिल करने वाली छात्रा सपना आर्या को व्यायाम शिक्षक चंदन सिंह अधिकारी ने अपनी ओर से 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने हाईस्कूल की टॉपर छात्रा रेनू भट्ट को भी 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। जबकि स्कूल स्टाफ ने अपनी ओर से सपना को 25 हजार रुपये दिए। शिक्षक चंदन सिंह अधिकारी पूर्व में ही मैरिट में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्रा को 25 हजार रुपये देने का ऐलान कर चुके थे। इसके अलावा प्रधान प्रियंका रावत ने सपना को 1500 रुपये का पुरस्कार दिया। मालूम हो कि मेधावी छात्रा सपना आर्या बेहद गरीबी से वास्ता रखती है। शिक्षकों ने सपना की सफलता को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महीप नारायण तिवारी, एसएमसी अध्यक्ष गंगा दत्त भट्ट, सपना की मां सुनीता देवी समेत स्कूल का स्टाफ शामिल रहा।

Ad