चम्पावत : सस्ता गल्ला विक्रेताओं व राशन गोदामों से नमक के नमूने एकत्र करेगी समिति
मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना में जिलाधिकारी ने दिए सख़्त निर्देश
चम्पावत। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के माध्यम से जनपद के सस्ता गल्ला विक्रेताओं एवं राशन गोदामों में उपलब्ध नमक की गुणवत्ता जांच के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार के आदेशानुसार समिति का गठन किया गया है।
इस समिति में जिला पूर्ति अधिकारी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सम्मिलित किया गया है। निर्देशानुसार समिति द्वारा जनपद के प्रत्येक विकासखंड से नमक के न्यूनतम पांच नमूने एकत्र किये जाएंगे, जिन्हें परीक्षण को अधिकृत प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अन्तर्गत पात्र उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे नमक की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कहीं भी अनियमितता पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
