जनपद चम्पावतटनकपुर

उप निर्वाचन को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को सभी आवश्यक तैयारियां यथासमम पूर्ण करें : दीपक रावत

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उप चुनाव की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार को एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही अफसरों को चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएम नरेन्द्र सिंह भंडारी ने तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर सभी आवश्यक सामग्री तैयार करने के साथ ही मतदान कार्मिकों की तैनाती कर द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान के लिए रिजर्व सहित कुल 167 टीमें बनाई गयी हैं। 668 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। एक सखी बूथ व दो मॉडल बूथ बनाए गए हैं। रिजर्व सहित 28 माइक्रो ऑबजर्वर की भी तैनाती की गई है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं का घर घर जाकर मतदान पूर्ण करा लिया गया है। द्वितीय चरण में 26 को जो मतदाता छूटे होंगे उन्हें मतदान कराने हेतु टीम घर-घर जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदेय स्थलों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध हैं। 9 शैडो एरिया जहां संचार सुविधा नहीं है, वहां पर पुलिस संचार सुविधा रहेगी।
बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि उप निर्वाचन को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां यथासमम पूर्ण करते हुए मतदान कार्मिकों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए, ताकि मतदान के दिन उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन करें। बैठक में उपस्थित पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। पर्याप्त संख्या में अर्धसैन्य तथा पुलिस बल तैनात किया गया है। चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करते हुए निर्वाचन को सम्पन्न करें। बैठक में एसपी देवेन्द्र पींचा, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, सीईओ जितेन्द्र सक्सेना, सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।